हमीरपुर:स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा (Advocate Rohit Sharma PC Hamirpur) ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर प्रदेश में नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रग्स का कारोबार दिन-प्रतिदिन अपने पांव पसार रहा है. हमीरपुर में भी ड्रग्स केस काफी बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने नशे के बढ़ते चलन को प्रदेश के लिए बड़ी चुनौती करार देते हुए कहा कि हिमाचल में ही नहीं हमीरपुर में भी यह एक चुनौती है.
हमीरपुर जिला (Drug addiction in children of Himachal) की अगर बात की जाए, तो एनडीपीएस के मामले अब कोर्ट में ज्यादा सामने आ रहे हैं. शुरुआती दिनों में जब वह वकालत करते थे, तो एनडीपीएस के इतने मामले सामने नहीं आते थे. नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है और यह बेहद ही चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स कौन सप्लाई करता है, यह एक ऑर्गेनाइज क्राइम है. पुलिस व प्रशासन का सहयोग करके हमें ऑग्रेनाइज क्राइम को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए और जो लोग इनमें शामिल हैं, उन्हें सलाखों के पीछे डालना चाहिए.