हमीरपुर:बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सियासी पारा चढ़ गया है. सीएम जयराम के करीबी माने जाने वाले प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने सेना में सेवा दे चुके कर्नलों और जरनलों के सहारे बड़सर के सियासी रण को जीतने का दम भरा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के शनिवार को इस विधानसभा क्षेत्र में हुए रोड़ शो के बाद भाजपा नेता विनोद ठाकुर ने भी पूर्व सैनिक सम्मान समारोह के बहाने भीड़ जुटाकर चुनावी साल में शक्ति प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस को जवाबदेने के साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने सैनिक समारोह में सेना में सेवाएं देने वाले कर्नलों और जनरलों के बहाने पार्टी टिकटार्थियों की भी सियासी घेराबंदी की है. बड़सर के विकास के ऑडिट की मांग कर कांग्रेस के साथ परोक्ष रूप से बड़सर में सत्ता में रहे भाजपा के नेता भी को भी निशाने पर लिया है. समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बड़सर में नेतृत्व बदलाव सवाल पर विनोद ठाकुर ने परिवर्तन को प्रकृति का नियम करार दिया है. साथ ही यह भी कहा कि बड़सर में भाजपा टिकट जिसे मिले सबको उसके साथ चलना चाहिए.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर बड़सर के बणी में रविवार को सेवार्थ संस्था के बैनर तले सैनिक सम्मान समारोह (Sainik Samman ceremony in Bani Barsar) का आयोजन किया गया. जिसमें बड़सर विधानसभा क्षेत्र के 7 हजार पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया. भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में कमांडर दविंदर सिंह रणौत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि विशेष मुख्यातिथि के तौर पर कर्नल दिवेंद्र सिंह रहे. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा बड़सर में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों के बलिदान को याद किया गया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बड़सर में उनके द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
बणी में सैनिक सम्मान समारोह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा (BJP spokesperson Vinod Thakur) कि राजनीति से उपर उठकर यह प्रशन जनता के बीच छोड़ा गया है कि क्षेत्र में हुए विभिन्न सरकारों के कार्यो को ऑडिट किया जाए. केंद्र और सरकार के नीतिगत फैसलों और कल्याणकारी योजनाओं को जनता ध्यान में रखें. बड़सर की जनता को पूर्व में रहे नेताओं के कार्यों का लेखा-जोखा करना चाहिए. हर नेता के कार्यों का ऑडिट जनता को करना है. उन्होंने कहा बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मिनी सचिवालय तक नहीं बना था लेकिन अब जयराम सरकार में बड़सर में मिनी सचिवालय बनाने की प्रकिया का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि दस वर्ष पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने मिनी सचिवालय का शिलान्यास किया था लेकिन उसे लटकाया गया और अब प्रदेश सरकार उसे पूरा करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करते हैं, जो सही नहीं: अनुराग ठाकुर