हमीरपुर: जिला के बस स्टैंड के पास बने खोखों से अतिक्रमण को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. बीते शनिवार को लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया था, लेकिन कुछ खोखा धारकों ने विरोध किया था. ऐसे में अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर न्यायाधीश की मदद ली है.
खोखा धारकों का कहना है कि दुकानों का केस कोर्ट में चला रहा है, जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, तब तक विभाग उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है. वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि विभाग अभी दुकानों को नहीं हटा रहा है, जिन खोखा धारकों ने दुकान के आगे अतिक्रमण किया है सिर्फ उसी को हटाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:बिलासपुर से 111 प्रवासी मजदूर अपने राज्य के लिए हुए रवाना, CM का जताया आभार
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ देवराज ने बताया कि बीते शनिवार अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कुछ खोखा धारकों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध जताया था. जिससे लोक निर्माण विभाग और मजिस्ट्रेट की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खोखा धारकों ने लोक निर्माण विभाग की 4 से 5 फुट की जगह पर अतिक्रमण किया हुआ है, जिसको हटाकर फुटपाथ बनाया जाएगा.
बता दें कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से ये मुहिम चलाई गई है. अतिक्रमण हटाने की मुहिम रविवार के दिन भी लगातार जारी रही, वहीं सोमवार के दिन भी अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा.