हमीरपुर:जिला में नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को स्पेशल जज (पोक्सो) लोअर डिवीजन हमीरपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए 20 साला कारावास और 60 हजार जुर्माने की सजा सुनाई (Minor rape case in Hamirpur) है. आरोपी व्यक्ति ने नाबालिग को किडनैप कर दुराचार किया था. बुधवार के दिन स्पेशल जज (पोक्सो) हमीरपुर ने आरोपी को दोषी करार देते हुए विभिन्न धाराओं कारावास तथा जुर्माने की सजा सुनाई है.
सेक्शन आईपीसी 363 के तहत 3 साल कारावास तथा 5 हजार रुपये जुर्माना. वहीं सेक्शन 506 आईपीसी में 4 साल कारावास तथा 5 हजार जुर्माना व पोक्सो एक्ट में 20 साल कारावास तथा 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. जानकारी के अनुसार दोषी दीपक पटियाल, निवासी गज्योली देवी, डाकघर बटाहलीस, तहसील बड़सर को यह सजा सुनाई गई है. दोषी ने नाबालिक को किडनैप किया तथा उसे एक होटल में ले गया.