हमीरपुरःजिला में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ ही छात्र संगठन भी अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर ने सराहनीय पहल की है. एबीवीपी हमीरपुर ने जिलाभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पोस्टर अभियान चलाया है.
एबीवीपी ने चलाया जागरूकता अभियान
इस अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही जगह-जगह कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर लगा रहे हैं, ताकि लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के प्रति जागरूक किया जा सके.
कोरोना वायरस के प्रति जागरूक
जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. इस अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि वह महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें.