हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP ने प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर हमीरपुर में चलाया हस्ताक्षर अभियान - हमीरपुर गांधी चौक पर एबीवीपी का हस्ताक्षर अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को हमीरपुर गांधी चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसमें परिषद ने सरकार से प्रदेश स्तरीय मांगे की है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवनीश शुक्ला ने बताया कि जल्द उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन सब मांगों को जल्द पूरा नही करती है, तो परिषद सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी.

ABVP started a signature campaign in Hamirpur on demands
ABVP हमीरपुर

By

Published : Oct 13, 2020, 6:59 PM IST

हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने प्रदेश स्तरीय आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को हमीरपुर गांधी चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया.

वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवनीश शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. एवीबीपी ने मांग की है कि 10 सालों से लटके सेंट्रल यूनिवर्सिटी और तकनीकी विश्वविद्यालय स्टाफ में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाए.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश स्तरीय मांगे रखी, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शुरू किया जाए. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्व विद्यालय हमीरपुर पिछले 10 वर्षों से चल रहा है. वहीं, पिछले 2 वर्षों से 8 विभागों में में अभी तक एक भी स्थाई नियुक्ति नहीं हो सकी.

वहीं, निजी विश्वविद्यालय के अंदर हो रहे छात्रों के शोषण को बंद करने. इसके अलावा औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति को तुरंत पद से बर्खास्त करने की मांग भी की गई है.

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्यार्थी परिषद एक निर्णायक लड़ाई इन सब मांगों के लिए लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन सब मांगों को जल्द पूरा नही करती है, तो परिषद सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी.

ये भी पढ़ेंःराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की 8 छात्राएं प्रतियोगिताओं में लेंगी हिस्सा, तैयारी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details