हमीरपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने प्रदेश स्तरीय आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को हमीरपुर गांधी चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया.
वहीं, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवनीश शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. एवीबीपी ने मांग की है कि 10 सालों से लटके सेंट्रल यूनिवर्सिटी और तकनीकी विश्वविद्यालय स्टाफ में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जाए.
इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश स्तरीय मांगे रखी, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शुरू किया जाए. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्व विद्यालय हमीरपुर पिछले 10 वर्षों से चल रहा है. वहीं, पिछले 2 वर्षों से 8 विभागों में में अभी तक एक भी स्थाई नियुक्ति नहीं हो सकी.