हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP और स्थानीय लोगों ने हमीरपुर के बस्सी चौक पर शहीद अंकुश को दी श्रद्धांजलि

एबीवीपी भोरंज इकाई के अध्यक्ष अखिल कुमार की अगुवाई में स्थानीय सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय युवाओं ने हमीरपुर के बस्सी चौक पर जिला के शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि दी.

ABVP pays tribute to martyr Ankush at Bassi Chowk
ABVP व स्थानीय लोगों ने बस्सी चौक पर हमीरपुर के शहीद अंकुश को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 18, 2020, 12:43 PM IST

हमीरपुरःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोरंज इकाई के अध्यक्ष अखिल कुमार की अगुवाई में स्थानीय सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय युवाओं ने हमीरपुर के बस्सी चौक पर जिला के शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि दी.

बस्सी चौक पर एकत्रित युवाओं ने चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील देश की जनता से की. उन्होंने कहा कि भारत-चीन एलएसी विवाद के बाद देश और प्रदेश के लोगों में चीन के प्रति आक्रोश है और देश में अब खुले तौर पर चीन का विरोध शुरू हो गया है .

गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा विवाद में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. शहादत पाने वाले जवानों में एक जवान हमीरपुर जिला के भोरंज के कड़ोहता का भी है. बस्सी चौक पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इस मौक पर एकत्रित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि चीन हमेशा ही पीठ के पीछे से वार करने वाला देश है. उन्होंने कहा कि चीन और उसके सामान पूरे देश में विरोध होना चाहिए.

शहीद जवान अंकुश ठाकुर वर्ष 2018 में पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुआ था. अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःवीरभूमि हिमाचल को अंकुश ठाकुर की शहादत पर गर्व: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details