हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फतेहपुर विधानसभा सीट: भाजपा-कांग्रेस के लिए आसान नहीं है उपचुनाव! AAP भी उतारेगी उम्मीदवार - himachal hindi latest news

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा और लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां उपचुनाव में जीत का दावा कर रही है. भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी इन चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. ऐसे में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह तो वक्त ही बतलाएगा.

फतेहपुर विधानसभा सीट
फोटो

By

Published : Sep 29, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 11:25 AM IST

पालमपुर: हिमाचल में होने वाले उपचुनावों की तारीख की घोषणा हो गई है. बात अगर फतेहपुर विधान सभा की करें तो यहां भी तीस अक्टूबर को चुनाव होंगे. भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी इन चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. कुछ समय पहले प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को टाल दिया गया था, जिसके बाद से ही विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर था.

भाजपा इस विधान सभा सीट पर अपनी जीत का दावा कर रही है. कृपाल परमार का नाम सबसे आगे चल रह है. कृपाल परमार पर भाजपा अपना भरोसा भी मानों जता चुकी है. भाजपा मानती है की इस सीट पर उनकी जीत निश्चित है. वहीं, भाजपा से कृपाल परमार के साथ-साथ बलदेव ठाकुर भी इस रेस में लगे हुए हैं, लेकिन अब देखना यह होगा की पार्टी किस पर अपना भरोसा जताती है.

हालांकि, फतेहपुर सीट को जीतना भाजपा के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि यहां पर पहले कांग्रेस सत्तासीन थी. वहीं, इस सीट पर काबिज होने के लिए कांग्रेस भी पूरा दम खम लगा रही है. फिलहाल, अभी तक कांग्रेस से प्रत्याशी कौन होगा यह तय नहीं हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवंगत सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया के नाम पर कांग्रेस पार्टी भरोसा जता सकती है. इन उप चुनावों में भवानी पठानिया के साथ-साथ रीता गुलेरिया का नाम भी सामने चल रहा है. बहरहाल पार्टी किस पर अपना दांव लगाएगी, यह तो आने वाले दो-चार दिनों में तय हो जाएगा.

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को टक्कर देने के लिए पूर्व सांसद राजन सुशांत भी इन चुनावों में पीछे नहीं रहेंगे. इस बार सुशांत सिंह 'हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी' से ताल ठोंक रहे हैं. ऐसे में अब राजन सुशांत को हल्के में लेना दोनों ही पार्टियों को नुकसान पहुंचा सकता है.

इतना ही नहीं इस बार आम आदमी पार्टी ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करा दी है. पार्टी प्रभारी रत्नेश ने जानकारी दी है की इन चुनावों में आम आदमी पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. भले ही पार्टी के लिए नया मुकाबला होगा, लेकिन उपचुनावों में आम आदमी पार्टी अपनी अहम भूमिका निभाएगी. इस बार का चुनाव और भी रोमांचक होने वाला है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों प्रत्याशी तो होंगे ही, साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे. ऐसे में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह तो वक्त ही बतलाएगा.

ये भी पढ़ें : पार्टी को मजबूत करने का प्रयास! मांचली ठाकुर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री नियुक्त

Last Updated : Sep 29, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details