हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में AAP चला रही ऑक्सीमीटर अभियान, घर-घर जाकर कर रहे जांच - हिमाचल में आप

हिमाचल में आप की ओर से ऑक्सीमीटर अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी के युवा विंग के प्रदेश संयोजक विशाल राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 2,00,000 से अधिक लोगों का ऑक्सीजन लेवल जांचा गया है और लोगों को घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

aam aadmi party himachal
aam aadmi party himachal

By

Published : Oct 18, 2020, 4:28 PM IST

हमीरपुरः आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीमीटर अभियान चलाया है. पार्टी का कहना है कि इस अभियान के तहत हर दिन प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में 2,000 के लगभग लोगों की ऑक्सीजन स्तर की जांच की जा रही है. आम आदमी पार्टी युवा विंग के प्रदेश संयोजक विशाल राणा ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह दावा किया है कि 2,00,000 से अधिक लोगों का ऑक्सीजन लेवल हिमाचल प्रदेश में जांचा गया है.

संयोजक विशाल राणा ने कहा कि अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी जांचा जा रहा है जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम पाया जा रहा है, उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है और कार्यकर्ता जहां जरूरत है, वहां लोगों को अस्पताल पहुंचा भी रहे हैं.

वीडियो.

आपको बता दें कि दिल्ली मॉडल की तर्ज पर यहां कार्य करने का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस पैटर्न पर काम करते हुए लोगों को जागरूक किया और इसके सार्थक परिणाम निकल कर सामने आए हैं, जिसके बाद अब हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल के आधार पर ही कार्य किया जा रहा है.

इसे प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी युवा विंग के प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हमीरपुर मनोज कुमार, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवा विंग के अध्यक्ष सचिन शर्मा, सचिव राकेश कुमार भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-अजय महाजन का वन मंत्री पर निशाना, कहा: शिलान्यास पट्टिकाएं उखाड़ना ही एकमात्र उपलब्धि

ये भी पढ़ें-माता चामुंडा मंदिर में शारदीय नवरात्र शुरू, 51 के बजाय इस साल बैठे 21 पंडित

ABOUT THE AUTHOR

...view details