हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

AAM AADMI PARTY HIMACHAL: हमीरपुर में शिक्षा पर महाचिंतन के बाद 'थाली' के लिए संघर्ष, खाने पर टूट पड़े AAP कार्यकर्ता - हमीरपुर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम

हमीरपुर जिला मुख्यालय से पांच किमी की दूरी पर एक निजी होटल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे थे. शिक्षा संवाद के महाचिंतन के समापन के बाद भोजन के लिए भी खूब संघर्ष हुआ. प्लेट झटकने के बाद चावल सब्जियों के (AAP workers broke down over food in Hamirpur) लिए लोग खूब संघर्ष करते हुए दिखे.

AAM AADMI PARTY HIMACHAL
हमीरपुर में खाने पर टूट पड़े AAP कार्यकर्ता

By

Published : Jun 11, 2022, 7:29 PM IST

हमीरपुर:आम आदमी पार्टी के हमीरपुर में शनिवार को शिक्षा संवाद के महाचिंतन के बाद कुछ और ही तस्वीर देखने को मिली. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर महाचिंतन के बाद शिक्षाविद और आम आदमी पार्टी के कार करिंदे थाली के लिए संघर्ष करते हुए दिखे. शिक्षा संवाद कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भोजन कार्यक्रम में शामिल आम आदमी पार्टी के शिक्षाविद और कार्यकर्ता पहुंचे तो थाली और प्लेट के लिए खूब मारामारी हुई.

प्लेट झटकने के बाद चावल सब्जियों के लिए लोग खूब संघर्ष (AAP workers broke down over food in Hamirpur) करते हुए दिखे. राजमा और कढ़ी के लिए हुए इस संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मीडिया कर्मियों ने जब भोजन के लिए चली इस मारामारी को कैमरे से शूट करना शुरू किया तो पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मीडिया कर्मियों से उलझ गए.

हमीरपुर में खाने पर टूट पड़े AAP कार्यकर्ता

गौरतलब है हमीरपुर जिला मुख्यालय से पांच किमी की दूरी पर एक निजी होटल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे थे. शिक्षा संवाद के महाचिंतन के (Arvind Kejriwal in Hamirpur)समापन के बाद भोजन के लिए भी खूब संघर्ष हुआ.

ये भी पढ़ें:Arvind Kejriwal in Hamirpur: शिक्षा के नाम पर वोट मांगने आया हूं एक बार मौका देकर देखिए: केजरीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details