भोरंज/हमीरपुरः कोरोना महामारी के चलते देशभर के सभी आधार केंद्रों को सरकार की ओर से बंद करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. करीब 4 महीनों के बाद अब पूरे देशभर में आधार केंद्र खुलना शुरू हो गए हैं.
भोरंज के मिनी सचिवालय स्थित आधार केंद्र खुलने के बाद लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते सभी सरकारी और निजी कामों में रोक लगाई गई थी, लेकिन देशभर में अनलॉक-1 लगते ही धीरे-धीरे सभी चीजें पटरी पर आती नजर आ रही हैं. वहीं, अब देशभर में आधार केंद्र भी खुल गए हैं.
पोस्ट ऑफिस, बैंक और बीएसएनएल की ओर से चलाए जा रहे 14 हजार से अधिक आधार केंद्र खोले जा चुके हैं. वहीं, जिला स्तर व उपमण्डल स्तर पर स्थानीय प्रशासन की अनुमति मिलने पर आधार केंद्र खोले जा सकते हैं. इसके लिए आधार केंद्र संचालकों को स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, लोगों को भी मास्क लगा कर आधार केंद्र पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला हमीरपुर के भोरंज उपमण्डल में भी आधार केंद्र खुलने शुरू हो गए हैं. साथ ही धीरे- धीरे लोग भी अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. यूआईडीएआई ने देश में कुछ आधार सेवा केंद्रों को पास्पोर्ट सेवा केंद्र के तौर पर विकसित किया है, इन केंद्रों पर बिना अपॉइंटमेंट के आधार कार्ड नहीं बनाया जाता है.
वहीं, यूआईडीएआई आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने जैसी सेवाएं ऑनलाइन दे रहा है, लेकिन नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार केंद्र जाना होगा. आधार केंद्र में आधार कार्ड अपडेट करवाने आये बगबाड़ा के दिनेश ने कहा कि भोरंज में भी सरकार के निर्देशों के बाद आधार खुलने शुरू हो गए हैं, जिससे लोगों को आधार कार्ड बनवाने व अपडेट इत्यादि करवाने में सुविधा हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच विकास की नई इबारत लिख रहा PWD मंडी, हजारों मजदूरों को मिला रोजगार