हमीरपुरः कोरोना वायरस के मामले देश सहित हिमाचल में भी बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 807 पहुंच गया है. गुरूवार को उपमंडल बड़सर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ लुधियाना से अपने घर लौटी थी. महिला को उसके पति व बच्चों के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया था, लेकिन समस्या तब और बढ़ गई जब इनके परिवार में एक सदस्य की मृत्यु के चलते लोगों का आना-जाना शुरू हो गया.
महिला के ससुर की मृत्यु पर लोग इनके घर सांत्वना देने आते रहे, जबकि क्वारंटाइन के नियमों के मुताबिक किसी से भी मिलने जुलने की मनाही होती है. अब महिला के सैम्पल पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग महिला के प्राथमिक व द्वितीय सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुट गया है.
इसके साथ ही लोगों से खुद भी सामने आने की अपील की जा रही है. वहीं, जानकारों की मानें तो इस मामले में पारिवारिक सदस्यों, अन्य लोगों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों की भी लापरवाही सामने आ रही है.