हमीरपुर:जिला हमीरपुर का भोरंज विधानसभा क्षेत्र चर्चाओं में आ गया है. सोशल मीडिया में क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान की जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला भाजपा विधायक कमलेश कुमारी पर तबादले के एवज में पैसे लेने के आरोप लगाती नजर आ रही है. इस वीडियो में लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि महिला विधायक के पति पैसे लेने का कार्य कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस जनसभा में पूर्व विधायक अनिल धीमान भी बुजुर्ग महिला से सवाल जवाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्ग महिला की बात को कुछ लोग भी समर्थन देते हुए वीडिया में दिखाई और सुनाई दे रहे हैं.
भोरंज: बीजेपी विधायक के पति पर तबादले की एवज में 1 लाख रुपये लेने के आरोप, वीडियो वायरल - ट्रेंडिंग वीडियो
सोशल मीडिया में भोरंज क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर अनिल धीमान की जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला भाजपा विधायक कमलेश कुमारी पर तबादले के एवज में पैसे लेने के आरोप लगाती नजर आ रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद अब हमीरपुर जिले में सियासी चर्चा भी शुरू हो गई है. चुनावी माहौल में इस तरह के वीडियो के वायरल होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इन दिनों भाजपा में टिकट को लेकर भी रेस लगी हुई. कई नेता टिकट की दौड़ में हैं. भोरंज में भाजपा का यही हाल है. यहां पर सिटिंग विधायक कमलेश कुमारी के साथ ही पूर्व विधायक अनिल धीमान भी टिकट की दौड़ में हैं. ऐसे में यह वीडियो सामने आने के बाद अब बहस छिड़ गई है.
ये भी पढ़ें-विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कथित ऑडियो वायरल, कहा- ऑडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं