हमीरपुर: जिले के पुलिस चौकी गलोड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत गलोड़ खास के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक अपने पीछे एक बेटा व बेटी और पत्नी छोड़ गया.
जानकारी के अनुसार कपिल कुमार पुत्र भगवान दास दस दिन पहले ही दुबई से घर लौटा था. मंगलवर दोपहर बाद वह अपने खेतों की ओर गया. शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तालाश शुरू की. उसके फोन पर संपर्क किया तो कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर चिंतित परिवार ने खेतों में उसकी तलाश शुरु कर दी. शाम को वह घासनियों में अचेत अवस्था में मिला.