हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: गलोड़ खास में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - hamirpur latest news

हमीरपुर की गलोड़ खास पंचायत में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. व्यक्ति दस दिन पहले ही दुबई से घर लौटा था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया.

a-person-dies-under-suspicious-circumstances-in-galod-khas-panchayat-of-hamirpur
फोटो.

By

Published : Oct 20, 2021, 9:34 PM IST

हमीरपुर: जिले के पुलिस चौकी गलोड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत गलोड़ खास के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक अपने पीछे एक बेटा व बेटी और पत्नी छोड़ गया.

जानकारी के अनुसार कपिल कुमार पुत्र भगवान दास दस दिन पहले ही दुबई से घर लौटा था. मंगलवर दोपहर बाद वह अपने खेतों की ओर गया. शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तालाश शुरू की. उसके फोन पर संपर्क किया तो कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर चिंतित परिवार ने खेतों में उसकी तलाश शुरु कर दी. शाम को वह घासनियों में अचेत अवस्था में मिला.

परिजन उसे तुरंत गलोड़ अस्पताल ले आए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्राम पंचायत गलोड़ खास के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि कपिल की मौत से गांव में सन्नाटा छा गया है. पुलिस चौकी प्रभारी गलोड़ राजिंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रहे है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने सीएम के खिलाफ चुनाव आयोग में दी शिकायत, लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details