हमीरपुर: छत्तीसगढ़ के व्यक्ति की हमीरपुर में मौत हो गई है. दोसड़का के पास व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है. हालांकि पुलिस ने तत्काल प्रभाव से व्यक्ति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया. यहां पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे. पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का कामेश्वर (उम्र- 50 वर्ष) हमीरपुर में लेबर का काम करता था. वह काफी समय से हमीरपुर में ही रह रहा था. जानकारी के मुताबिक वह बेसुध होकर दोसड़का के पास गिरा पड़ा था. उसे वहां बेसुध देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.