हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आग की चपेट में आने से बचीं HRTC की दर्जनों बसें, कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिस के करीब पहुंची आग - fire in forest

हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे चील के जंगल दहक रहे हैं. फायर ब्रिगेड की मानें तो दमकल कर्मी आग बुझाकर वापस लौटते हैं और अचानक से कोई शरारती तत्व फिर से जंगलों में आग लगा देते हैं.

आग बुझाने का प्रयास करते लोग.

By

Published : Jun 1, 2019, 3:58 AM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे चील के जंगलों में देर शाम लगी आग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के करीब पहुंच गई. वहीं, कार्यालय से नीचे की तरफ सटे बाई-पास पर पार्क एचआरटीसी की दर्जनों बसों के आग की चपेट में आने का खतरा भी पैदा हो गया.

एचआरटीसी आरएम विवेक लखनपाल ने आग फैलने की सूचना फायर ब्रिगेड ऑफिसर को दी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने फौरन दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. वहीं, चयन आयोग के कार्यालय के साथ सटे जंगलों पर भी काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: आग की चपेट में आये भेड़ फार्म के दो शेड, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बचा ली गई लाखों की संपत्ति

बता दें कि लगातार कई दिनों से हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे चील के जंगल दहक रहे हैं. फायर ब्रिगेड की मानें तो दमकल कर्मी आग बुझाकर वापस लौटते हैं और अचानक से कोई शरारती तत्व फिर से जंगलों में आग लगा देते हैं. इसके अलावा चयन आयोग के कार्यालय के बाहर स्थानीय लोगों ने कुछ युवाओं को बीड़ी और सिगरेट पीते हुए भी पकड़ा है जिन्हें शुक्रवार शाम पुलिस के हवाले भी किया गया है. लेकिन आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें: HPU के विद्यार्थी अब इनके जीवन पर कर सकेंगे शोध, जानिए और किन विषयों पर लगी मुहर

चयन आयोग से सटे जंगल में आग बुझाने के बाद दमकल कर्मी किसी अन्य जंगल में आग बुझाने चले गए और फिर से एकाएक यहां पर आग तीव्र गति से फैलना शुरू हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभालते हुए जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन रात करीब साढ़े 11 बजे तक आग लगातार फैलती रही. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर फायर ब्रिगेड कर्मियों को मौके पर आने के लिए सूचना दी.

ये भी पढ़ें: फोरलेन काम के दौरान घरों पर गिरी चट्टानें, मकान मालिकों को लाखों का नुकसान

अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि करीब चार बजे शाम से ही जंगलों में आग लगने की सूचना मिल रही थी कई बार आग को बुझाया गया लेकिन जब कर्मचारी वापस लौटते हैं तो शरारती तत्व एकदम से आग लगा देते हैं. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details