हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे चील के जंगलों में देर शाम लगी आग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के करीब पहुंच गई. वहीं, कार्यालय से नीचे की तरफ सटे बाई-पास पर पार्क एचआरटीसी की दर्जनों बसों के आग की चपेट में आने का खतरा भी पैदा हो गया.
एचआरटीसी आरएम विवेक लखनपाल ने आग फैलने की सूचना फायर ब्रिगेड ऑफिसर को दी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने फौरन दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. वहीं, चयन आयोग के कार्यालय के साथ सटे जंगलों पर भी काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है.
ये भी पढ़ें: आग की चपेट में आये भेड़ फार्म के दो शेड, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बचा ली गई लाखों की संपत्ति
बता दें कि लगातार कई दिनों से हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे चील के जंगल दहक रहे हैं. फायर ब्रिगेड की मानें तो दमकल कर्मी आग बुझाकर वापस लौटते हैं और अचानक से कोई शरारती तत्व फिर से जंगलों में आग लगा देते हैं. इसके अलावा चयन आयोग के कार्यालय के बाहर स्थानीय लोगों ने कुछ युवाओं को बीड़ी और सिगरेट पीते हुए भी पकड़ा है जिन्हें शुक्रवार शाम पुलिस के हवाले भी किया गया है. लेकिन आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.