हमीरपुर: हमीरपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur in Hamirpur ) से बिलासपुर का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बतया कि उनकी बेटी आंचल शर्मा तीन महीने से लापता है जिसका आज दिन तक सुराग नहीं मिला पाया है. प्रतिनिधिमंडल पहले भी आंचल को ढूंढने की सीएम से गुहार लगा चुका है. बुधवार को फिर अपनी बेटी के मिलने की उम्मीद लिए प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और जल्द से जल्द आंचल की तलाश करने की मांग की.
लापता आंचल शर्मा के भाई ने बताया कि आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिले और आंचल शर्मा की तलाश करने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया है और कहा कि छानबीन की जा रही हैताकि जल्द से जल्द आंचल का पता लगाया जा सके. आंचल शर्मा के भाई ने बताया कि पुलिस द्वारा कहीं न कहीं कुछ छूट हो रही है जिससे आंचल को ढूंढने में देरी हो रही है.
वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उस व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर रही है और छानबीन में तेजी लाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता उस बेटी को ढूंढना है. अभी पुलिस इस कार्य में जुटी है.