हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर के बाईपास में सड़क हादसे में बुजुर्ग की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - हमीरपुर में हुआ सड़क हादसा न्यूज

हमीरपुर के बाइपास पर कार चालक द्वारा बुजुर्ग को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान भगवान दास उम्र 80 साल निवासी गौड़ा के रुप में हुई है.

80 years old man died due to road accident
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 8, 2020, 1:35 PM IST

हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बाईपास पर कार चालक ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी है, जिससे वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान भगवान दास उम्र 80 साल निवासी गौड़ा के रुप में हुई है. बहराहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक भगवान दास रविवार को बाइपास मार्ग पर पैदल जा रहे थे, तभी कांगड़ा की तरफ जा रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार को महिला चला रही थी. घटना में भगवान दास बुरी तरह घायल हो गए थे.

हादसे के बाद कार चालक द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर्स ने उनकी हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया था. एंबुलेंस के जरिए उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत होने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:ऊना में 4500 मिलीलीटर शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details