हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में 8 नए कोरोना मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 56 - cmo hamirpur

हमीरपुर में 8 नए कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं. जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 347 हो गई है. इनमें से 288 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं, जिला में 56 एक्टिव केस हैं.

corona cases in Hamirpur
हमीरपुर में कोरोना केस

By

Published : Aug 8, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 6:52 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में 4 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 3 लोग जिनमें 77 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है ने कोरोना को मात दी है.

पॉजीटिव पाए गए सभी लोग होम क्वारंटाइन में थे. इनमें हमीरपुर तहसील के गांव नेरी का 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. वह 28 जुलाई को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से आया था. 29 जुलाई को चंडीगढ़ से आई बीड़ बगेहड़ा क्षेत्र के गांव बाहरू की 53 वर्षीय महिला, 25 जुलाई को जालंधर से आया चौरी क्षेत्र के गांव स्पाहल का 32 वर्षीय व्यक्ति और 31 जुलाई को बिहार के मुजफ्फरपुर से आया जंगलबैरी क्षेत्र के समोना गांव का 38 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजीटिव पाया गया है.

वहीं, गांव गलोट कलां डाकघर चंगेर का 57 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह 1 अगस्त को लुधियाना से आया था. इसके अलावा धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल की तीन महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. तीनों महिलाएं 31 जुलाई को गाजियाबाद से आई थी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ हुए दो लोगों में भोरंज तहसील के गांव डबरेहड़ा की 18 वर्षीय युवती और गांव घरान डाकघर बगवाड़ा का 77 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक शामिल है. ये दोनों एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे.

डॉ. अर्चना सोनी ने मामले की पुष्टि कर बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 347 हो गई है लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 288 लोग ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिला में इस समय कोरोना संक्रमण के 56 एक्टिव केस हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला के विभिन्न चिकित्सा खंडों से नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं. शुक्रवार को भी विभिन्न ब्लॉकों से कुल 251 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से भोरंज से 45, बड़सर से 41, टौणी देवी से 14, सुजानपुर टीहरा से 80, नादौन से 46, गलोड़ से 20 और मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 5 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3242 पहुंच चुकी हैं. वहीं, प्रदेश में अभी 1187 एक्टिव केस हैं. वहीं, 2015 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर गए हैं. कोरोना की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 26 लोग इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: कुल्लू जिले का शरण गांव देश के 10 हथकरघा गांवों में शामिल

Last Updated : Aug 8, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details