हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में 4 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 3 लोग जिनमें 77 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है ने कोरोना को मात दी है.
पॉजीटिव पाए गए सभी लोग होम क्वारंटाइन में थे. इनमें हमीरपुर तहसील के गांव नेरी का 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. वह 28 जुलाई को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से आया था. 29 जुलाई को चंडीगढ़ से आई बीड़ बगेहड़ा क्षेत्र के गांव बाहरू की 53 वर्षीय महिला, 25 जुलाई को जालंधर से आया चौरी क्षेत्र के गांव स्पाहल का 32 वर्षीय व्यक्ति और 31 जुलाई को बिहार के मुजफ्फरपुर से आया जंगलबैरी क्षेत्र के समोना गांव का 38 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजीटिव पाया गया है.
वहीं, गांव गलोट कलां डाकघर चंगेर का 57 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह 1 अगस्त को लुधियाना से आया था. इसके अलावा धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल की तीन महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. तीनों महिलाएं 31 जुलाई को गाजियाबाद से आई थी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ हुए दो लोगों में भोरंज तहसील के गांव डबरेहड़ा की 18 वर्षीय युवती और गांव घरान डाकघर बगवाड़ा का 77 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक शामिल है. ये दोनों एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे.