भारत बिम्सटेक को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5वें बिम्सटेक (5th BIMSTEC Summit) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत बिम्सटेक को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
पुणे के कटराज इलाके में 8 सिलेंडरों में ब्लास्ट, दूर से दिखीं लपटें:पुणे के कटराज इलाके में गंधर्व लॉन के पास करीब 8 गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया है. इसकी वजह से भीषण आग लग गयी. आग की लपटें दूर से देखी गयी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
लगातार 8वीं बार आज Petrol और Diesel की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमतें:देश में पिछले 9 दिनों में आज 8वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं. लोगों को अब यह डर सताने लगा है कि यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा. ईंधन की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही है. आज बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर हो गयी और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल के हक पर कुंडली मारकर बैठे हैं पंजाब-हरियाणा, एक दशक से नहीं अदा कर रहे करोड़ों की देनदारी:हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में सरकार बदल चुकी है. कांग्रेस और अकाली भाजपा गठजोड़ को लंबे अर्से से बारी-बारी सत्ता में देखने के बाद पंजाब में बदलाव हुआ है. अब आम आदमी पार्टी सत्ता में है. इससे पूर्व पंजाब में बेशक भाजपा की सहयोगी पार्टी अकाली दल शासन में रहा हो, लेकिन हिमाचल को पंजाब पुनर्गठन के बाद अपना हक नहीं मिला है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली और पंजाब में बाय डिफॉल्ट आई आम आदमी पार्टी, हिमाचल में नहीं है कोई असर: रामलाल मारकंडा:मंत्री रामलाल मारकंडा (Ramlal Markanda on Aam aadmi party) ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी बाय डिफॉल्ट आई है. हिमाचल में इसका कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी प्रदेश है और यहां स्वाभिमानी लोग रहते हैं. अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में गरीबी इतनी अधिक नहीं है. लोग अपने खेतों में कमा कर खाते हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी का एजेंडा यहां काम नहीं आएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
घाटे में चल रहे बिजली बोर्ड को 300 करोड़ का करंट, बिल न चुकाने पर बोर्ड अब काटेगा कनेक्शन:हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड 2 हजार करोड़ (Himachal Pradesh Electricity Board) रुपए से अधिक के घाटे में चल रहा है. जले पर नमक यह है कि सरकारी विभागों सहित आम उपभोक्ता समय पर बिजली बिल नहीं चुका रहे हैं. इस समय हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड का विभिन्न विभागों और उपभोक्ताओं पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का बिल बकाया है. बोर्ड यह देनदारी वसूल करने के लिए अब सख्ती करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...