हमीरपुर: एक्साइज विभाग हमीरपुर ने बुधवार को टौनीदेवी क्षेत्र के 76 पेटी अंग्रेजी शराब सीज (liquor seized in Hamirpur) की है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आबकारी विभाग ने टौणीदेवी विकासखंड के तहत आने वाले क्षेत्रों में विभाग की तीन टीम न की है. इन तीनों टीमों ने क्षेत्र में शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई शराब ठेकों पर संचालक एक ब्रांड की शराब रखने के संदर्भ में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए.
दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आबकारी विभाग ने 76 पेटी अंग्रेजी शराब की अपने कब्जे में ले ली है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आगामी निर्धारित सभी मापदंड पूरा करने के बाद ही ठेका संचालकों को जुर्माने की राशि तय होगी. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने 3 टीमों का गठन कर यह कार्रवाई की है. तीनों टीमों ने एक साथ शराब के ठेकों पर दबिश दी और यहां 76 पेटी अंग्रेजी शराब की सीज की.