हमीरपुरः जिला में सोमवार से लोगों को बस की सुविधा मिलेगी. आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने रविवार को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण बीमारी से बचाव के लिए बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है, इसके अलावा बस स्टैंड पर भी दिन में तीन बार सेनिटाइजेशन का कार्य होगा.
आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा कहना है कि सरकारी एवं गैर सरकारी बसों के चालकों और परिचालकों को हैंड सेनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी निजी बस ऑपरेटरों से बातचीत की गई है. सभी को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
वीरेंद्र शर्मा ने बताया की लोगों की सुविधा के लिए 60 से 70 बसों का संचालन किया जाएगा. बस ऑपरेटरों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बस चालक और परिचालक को मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि आवश्यक होने पर ही बसों में सफर करें.
आपको बता दें कि जिला भर में प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद सोमवार से बसें चलाने को लेकर गतिविधियां तेज कर दी गई हैं. बस स्टैंड हमीरपुर पर व्यवस्था को जांचा जा रहा है. इन सारी गतिविधियों की निगरानी आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा कर रहे हैं. दो महीने से अधिक समय के बाद बस सेवा को प्रदेश में शुरू किया जा रहा है. इसके लिए व्यापक स्तर पर यातायात विभाग और परिवहन निगम कार्य योजना तैयार करने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःबिंदल के इस्तीफे पर CPI(M) ने उठाए सवाल, घोटाले से लेना देना नहीं तो इस्तीफा क्यों?