हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ते ही (Covid cases in himachal) हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के रूट (60 hrtc bus routes closed in Hamirpur) बंद होना शुरू हो गए हैं. निगम के कमाई वाले रूटों पर भी महामारी का असर साफ देखा जा सकता है. ऐसे में निगम को रूटों पर बसें चलाना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. हमीरपुर डिपो में गुरुवार तक 60 के करीब लोकल व लॉन्ग रूट्स कम यात्रियों के चलते बंद हो चुके हैं. अगर लांग रूट्स की बात करें, तो हमीरपुर से दिल्ली रूट पर रोजाना नौ बसें चलती थी.
दिल्ली में कोरोना केस बढ़ते ही यात्रियों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है. ऐसे में निगम को दिल्ली के छह रूट्स बंद करने पड़े हैं. इनमें रात आठ बजे हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा चलने वाली वॉल्वो बस भी बंद कर दी गई है. जैसे ही विवाह-शादियों का सीजन शुरू होगा, तो बंद बसों को फिर शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा 50 से अधिक लोकल रूट्स भी बंद हो चुके हैं. क्योंकि, निगम की बसों में ज्यादातर कॉलेज व स्कूल के छात्र सफर करते थे. जोकि कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े हैं. ऐसे में निगम की बसों को रूटों से हटा दिया गया है.