हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बराड़ा में 6 पेटी देसी अवैध शराब बरामद, पकड़े गए आरोपी को कांग्रेसी विधायक का करीबी बता रहे भाजपा नेता - अवैध शराब बरामद

हमीरपुर जिले में अवैध शराब (illegal liquor in hamirpur) मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. भोरंज थाना पुलिस ने सोमवार देर रात थाना क्षेत्र के तहत ही बराड़ा में 6 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस मामले में अब सियासत तेज होती जा रही है. सुजानपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह समेत कई नेताओं ने का दावा किया है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में जो भी अवैध कार्य एवं शराब तस्करी में पकड़ा जाता है उसके तार सीधे विधायक से ही निकलते हैं.

Illegal liquor seized in hamirpur
हमीरपुर में अवैध शराब बरामद

By

Published : Feb 8, 2022, 7:37 PM IST

हमीरपुर: मंडी में जहरीली शराब मामले के बाद प्रदेश में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी हमीरपुर जिले में अवैध शराब (illegal liquor in hamirpur) लगातार पकड़ी जा रही है. भोरंज थाना पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र के तहत ही बराड़ा में 6 पेटी अवैध शराब बरामद (illegal liquor recovered in Bhoranj) की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान सुनील कुमार प निवासी गांव झनिकर तहसील टौणीदेवी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.

वहीं, अब इस मामले में भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से पकड़े गए आरोपी को स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेता का करीबी करार दिया है. शराब कांड के बाद लगातार जिला में पुलिस द्वारा शराब माफिया के कई ठिकानों पर दबिश देकर अवैध शराब बरामद की गई है. इस कड़ी में ही पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, वहीं इन मामलों में अब सियासी रंग भी लगातार चढ़ रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मामले में नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप: वहीं, इस मामले में सियासत भी तेज होती जा रही है. सुजानपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में जो भी अवैध कार्य एवं शराब तस्करी में पकड़ा जाता है उसके तार सीधे विधायक से ही निकलते हैं और यह भाजपा नहीं विधायक के फोटो प्रमाणित करते हैं कि किस तरह से ऐसे गलत लोगों को उन्होंने संरक्षण दिया है.

भाजपा नेताओं का कहना है कि वर्तमान में जो आरोपी (नाम- सुनील कुमार) कांग्रेस नेता और विधायक का करीबी है. व्यक्ति कब से इस तरह के काम में लगा था, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. विधायक ने ऐसे लोगों को क्यों संरक्षण दे रहे हैं, इसका उन्हें जवाब देना चाहिए. भाजपा नेताओं का दावा है कि शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी स्थानीय विधायक के पुत्र के साथ वर्चुअल मीटिंग भी अटेंड करता है, जिसके तमाम साक्ष्य मौजूद हैं. ऐसे में विधायक ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को नशे की ओर धकेला है. यह बात अब पूरी तरह सच्ची साबित हुई है.

ये भी पढ़ें:100 रुपये में साढ़े बारह हजार लीटर पानी का वादा कांग्रेस पर भारी, सरकार व नगर निगम के बीच जनता हो रही परेशान

ये भी पढ़ें:40 साल बाद शिमला का नया डेवलपमेंट प्लान जारी, राजधानी के 17 ग्रीन एरिया में घर बनाने की छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details