हमीरपुर: मंडी में जहरीली शराब मामले के बाद प्रदेश में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी हमीरपुर जिले में अवैध शराब (illegal liquor in hamirpur) लगातार पकड़ी जा रही है. भोरंज थाना पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र के तहत ही बराड़ा में 6 पेटी अवैध शराब बरामद (illegal liquor recovered in Bhoranj) की है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान सुनील कुमार प निवासी गांव झनिकर तहसील टौणीदेवी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.
वहीं, अब इस मामले में भाजपा मंडल सुजानपुर की तरफ से पकड़े गए आरोपी को स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेता का करीबी करार दिया है. शराब कांड के बाद लगातार जिला में पुलिस द्वारा शराब माफिया के कई ठिकानों पर दबिश देकर अवैध शराब बरामद की गई है. इस कड़ी में ही पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, वहीं इन मामलों में अब सियासी रंग भी लगातार चढ़ रहा है. वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मामले में नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप: वहीं, इस मामले में सियासत भी तेज होती जा रही है. सुजानपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में जो भी अवैध कार्य एवं शराब तस्करी में पकड़ा जाता है उसके तार सीधे विधायक से ही निकलते हैं और यह भाजपा नहीं विधायक के फोटो प्रमाणित करते हैं कि किस तरह से ऐसे गलत लोगों को उन्होंने संरक्षण दिया है.