हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Corona Cases in Hamirpur: एनआईटी हमीरपुर में 59 और विद्यार्थी निकले कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 137 पहुंचा

राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में शुक्रवार को 59 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 27 छात्र रेपिड, जबकि 32 छात्र (Corona Cases in Hamirpur) आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजीटिव (corona infected in NIT Hamirpur) पाए गए. इसके साथ ही संस्थान में एहतियातन कड़ी बंदिशें भी लागू कर दी गई हैं. शुक्रवार को 59 छात्र-छात्राओं के पॉजीटिव आने के बाद यहां तीन दिन में ही संक्रमित छात्रों का आंकड़ा 137 पहुंच गया है.

corona infected in NIT Hamirpur
फोटो.

By

Published : Jan 7, 2022, 7:32 PM IST

हमीरपुर: राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में शुक्रवार को 59 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 137 पहुंच गया है. जिला प्रशासन हमीरपुर ने पूरे कैंपस को मिनी कंटोनमेंट जोन बना दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 27 छात्र रेपिड, जबकि 32 छात्र (Corona Cases in Hamirpur) आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए. इसके साथ ही संस्थान में एहतियातन कड़ी बंदिशें भी लागू कर दी गई हैं. शुक्रवार को 59 छात्र-छात्राओं के पॉजीटिव आने के बाद यहां तीन दिन में ही संक्रमित छात्रों का आंकड़ा 137 पहुंच गया है. बता दें कि बुधवार और गुरुवार को 39-39 छात्र संक्रमित आ चुके हैं. वहीं जिला हमीरपुर की बात करें तो (Corona Cases in Himachal) शुक्रवार को जिलाभर में कुल 85 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है.

शुक्रवार को भी स्वास्थ्य महकमे की टीमें एनआईटी कैंपस में डटी रहीं. स्प्रेड के खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन ने कैंपस के अंदर सभी तरह की दुकानें, बैंक और स्टॉल इत्यादि को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. कैंपस के अंदर सभी तरह के वाहनों के प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. केवल ड्यूटी के सरकारी वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी. केवल जरूरी सामान जैसे दूध, सब्जियां, किराना और गैस की सप्लाई चलती रहेगी. प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अगले आदेशों तक कैंपस के अंदर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा.

आपको बता दें कि गत 27 दिसंबर के बाद जितने भी स्टूडेंट्स विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे हैं, संक्रमण की वही वजह बताए जा रहे हैं. हालांकि कई आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर भी आए थे लेकिन हो सकता है कि रास्ते में लंबे सफर के दौरान वे बसों इत्यादि में संक्रमित हो गए हों. अब समस्या यह भी हो गई है (corona infected in NIT Hamirpur) कि दर्जनों की संख्या में यहां पहुंचे इन स्टूडेंट्स के संपर्क में भी काफी स्टूडेंट्स आ गए होंगे.

उधर, स्वास्थ्य महकमे की मानें तो जो छात्र संपर्क में आए हैं उनके सैंपल-तीन-चार दिन बाद लिए जाएंगे. इस बारे में एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजीलाल की मानें तो एनआईटी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैंपस को मिनी कंटोनमेंट जोन बनाया गया है. ऐसे में यहां एहतियातन बंदिशें लागू कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें-पीएम की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेसियों में ही तकरार! विक्रमादित्य के बयान पर आश्रय का पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details