हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में अब तक 579 सैंपल्स की हुई कोरोना जांच, 536 नेगेटिव, 43 की रिपोर्ट का इंतजार

हमीरपुर में अभी तक 579 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 536 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 43 नमूनों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. हमीरपुर डीसी ने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक एवं द्वितयित सम्पर्कों के नमूने भी लिए गए हैं और इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

hamirpur dc on corona virus
hamirpur dc on corona virus

By

Published : Apr 26, 2020, 10:29 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो व्यक्तियों के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट व आसपास के क्षेत्र बफर जोन से नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं. इस दौरान अभी तक 579 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 536 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 43 नमूनों की रिपोर्ट आना अभी बाकि है.

हमीरपुर डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक एवं द्वितयित सम्पर्कों के नमूने भी लिए गए हैं और इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट एवं बफर क्षेत्र सहित जिला में विशेष एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके अतिरिक्त फ्लू क्लीनिक सहित विभिन्न स्थानों से नियमित प्रक्रिया के अंतर्गत भी नमूने लिए जा रहे हैं .

हमीरपुर डीसी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने स्वास्थ्य संबंधी एवं यात्रा विवरण के बारे में कोई भी जानकारी न छिपाएं और स्वास्थ्य कर्मियों तथा स्थानीय प्रशासन को सहयोग देते रहें. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने और घर पर ही रहने का कहा.

ये भी पढ़ें-डुंगयानी गांव में आग की घटना पर राज्यपाल व सीएम ने जताया शोक, परिवार के लिए मदद के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details