हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों से कुल 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था, इस दिन विभिन्न वार्ड से कई प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. सोमवार को दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
सोमवार को 23 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
जानकारी के अनुसार नामांकन के पहले दिन 12, दूसरे दिन 17 और आखिरी दिन सोमवार को 23 प्रत्याशियों ने नगर परिषद हमीरपुर के विभिन्न वार्ड से नामांकन दाखिल किया है.
11 वार्ड से 52 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
एसडीम हमीरपुर एवं निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद चिरंजीलाल चौहान ने बताया कि हमीरपुर के 11 वार्ड से 52 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे.
हमीरपुर जिला में चार नगर निकाय
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में चार नगर निकाय है. इसमें दो नगर परिषद तथा दो नगर पंचायत हैं. 12,000 वोटरों के साथ नगर परिषद हमीरपुर जिला के सबसे बड़ा नगर निकाय है. ऐसे में यहां के कई वार्डों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब नामांकन वापसी के बाद नगर परिषद के सियासी समीकरण स्पष्ट हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें:सैलानियों से गुलजार हुई कुल्लू-मनाली, रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे लोग