हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में चारा काटने की मशीन पर मिल रही 50 प्रतिशत सब्सिडी, एक क्लिक कर जानें सारी जानकारी - schemes of agriculture department Himachal

कृषि विभाग हमीरपुर के पास चारा कटर (Chaff cutting machine in Hamirpur) की खेप पहुंच गई है. किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी पर ये मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी. जिन किसानों ने कृषि विक्रय केंद्रों में चारा कटर की डिमांड दे रखी थी, वे ब्लॉकों में जाकर यह मशीन खरीद सकते हैं. कृषि प्रसार अधिकारी, हमीरपुर ब्लॉक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक हमीरपुर ब्लॉक में 250 मशीन आईं हैं और यह प्राथमिकता के आधार पर किसानों को वितरित की जा रही हैं.

grass cutting machine in hamirpur
हमीरपुर में घास काटने की मशनी

By

Published : Jan 17, 2022, 10:55 PM IST

हमीरपुर:कृषि विभाग हमीरपुर के पास चारा कटर (Chaff cutting machine in Hamirpur) की खेप पहुंच गई है. किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी पर ये मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी. जिन किसानों ने कृषि विक्रय केंद्रों में चारा कटर की डिमांड दे रखी थी, वे ब्लॉकों में जाकर यह मशीन खरीद सकते हैं. बता दें कि कृषि विभाग हमीरपुर ने किसानों की डिमांड पर 1184 के करीब चारा कटर मंगवाए थे.

इसके चलते उन्हें 827 चारा कटर की सप्लाई भेजी गई है, जिसे ब्लॉकों के कृषि विक्रय केंद्रों को (Agricultural sales centers Hamirpur) डिमांड के मुताबिक भेज दिया गया है. अगर हमीरपुर ब्लॉक की बात करें, तो यहां पर 250 चैप कटर डिमांड के मुताबिक भेजे गए हैं. किसान ब्लॉक से 50 फीसदी अनुदान पर चारा कटर खरीद सकता है. जिन किसानों ने ब्लॉकों में अपनी डिमांड दे रखी थी, पहले उन्हें यह मशीन दी जाएगी.

अगर फिर भी मशीन बच जाती है, तो किसानों को ऑन स्पॉट दे दी जाएगी, नहीं तो उन्हें अपनी डिमांड ब्लॉकों को देनी होगी, ताकि अगली बार मशीन की खेप आए, तो उन्हें भी सब्सिडी पर मशीन मिल सके. किसान लंबे समय से घास काटने वाली मशीन का इंतजार कर रहे थे. कृषि विभाग (Agriculture Department Hamirpur) किसानों को समय-समय पर विभाग की स्कीम मुहैया करवाने में लगा हुआ है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल सके.

कृषि प्रसार अधिकारी, हमीरपुर ब्लॉक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि अभी तक हमीरपुर ब्लॉक में 250 मशीन आईं हैं और यह किसानों को वितरित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन किसानों (schemes of agriculture department Himachal) ने पहले डिमांड दे कर रखी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है और इस पर 50 प्रतिक्षत सब्सिडी भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में एससी एसटी एक्ट मामले में व्यक्ति दोषी करार, कोर्ट ने इतने साल कारावास की सुनाई सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details