हमीरपुर: इंस्पायर मानक का अवार्ड के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर जिले से 5 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इंस्पायर मानक अवॉर्ड राज्य स्तरीय सम्मेलन (Inspire Standard Award State Level Conference) 17 जनवरी को होने जा रहा है. यह सम्मेलन कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन (online competition in himachal) ही आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में जिला हमीरपुर के पांच प्रतिभागी भाग लेंगे. जोकि जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस सम्मेलन का आयोजन पहले ऑफलाइन होना था, लेकिन ओमीक्रोन (Omicron case in Himachal) के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे ऑनलाइन ही करने का फैसला लिया गया. हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Himachal) के कारण लगातार दूसरे साल इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किए जा रहे हैं. स्कूलों में यह गतिविधियां तो लगातार जारी हैं, लेकिन कोरोना की वजह से ऑफलाइन के बजाय यह ऑनलाइन ही हो रही है.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि इस बार इंस्पायर मानक अवॉर्ड अवार्ड (Inspire Standard Award ) का आयोजन 17 जनवरी को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता एनसीईआरटी सोलन द्वारा करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश के कुल 54 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. मॉडल बनाने वाले बच्चों को प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर नगद इनामी राशि दी जाएगी.