हमीरपुर:जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आने पर कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इसमे भोरंज, सुजानपुर और बड़सर उपमंडल की पांच पंचायतों के करीब आधा दर्जन गांवों में संक्रमण का कोई अन्य मामला न आने पर इन गांव को कंटेनमेंट जोन से बहाल कर दिया है. जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने इसकी जानकारी दी.
आदेशों के अनुसार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत महल के वार्ड नंबर 6 गांव कोट, ग्राम पंचायत सधरियां के वार्ड नंबर 7 व 8, ग्राम पंचायत बलोह के गांव नोहारा, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बीड़-बगेहड़ा के वार्ड नंबर 4, गांव बीड़ खास और बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सोहारी के वार्ड नंबर-5 वास बखरेड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था.