हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में 5 पंचायतें हुई कंटेनमेंट जोन से मुक्त, DC ने जारी किए आदेश - हमीरपुर कंटेनमेंट जोन

हमीरपुर की भोरंज, सुजानपुर और बड़सर उपमंडल की पांच पंचायतों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. क्षेत्र में कोरोना का नया मामला न आने के बाद डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने आदेश जारी किए हैं.

five panchayats of village  became containment free zone in hamirpur
हमीरपुर के गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर

By

Published : Jul 4, 2020, 1:18 PM IST

हमीरपुर:जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आने पर कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इसमे भोरंज, सुजानपुर और बड़सर उपमंडल की पांच पंचायतों के करीब आधा दर्जन गांवों में संक्रमण का कोई अन्य मामला न आने पर इन गांव को कंटेनमेंट जोन से बहाल कर दिया है. जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने इसकी जानकारी दी.

आदेशों के अनुसार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत महल के वार्ड नंबर 6 गांव कोट, ग्राम पंचायत सधरियां के वार्ड नंबर 7 व 8, ग्राम पंचायत बलोह के गांव नोहारा, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बीड़-बगेहड़ा के वार्ड नंबर 4, गांव बीड़ खास और बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सोहारी के वार्ड नंबर-5 वास बखरेड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था.

अब इन सभी गांवों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है इसलिए स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन गांव में कंटेनमेंट जोन फ्री कर दिया गया है. अब इन गांव में अन्य क्षेत्रों की तरह रोजाना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे.

बता दें कि जिला में आए दिन कोरोना महामारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है, जिसमें 667 संक्रमित मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details