हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में बारिश से अभी तक 49 करोड़ का नुकसान, DC ने मंगवाई नुकसान की रिपोर्ट

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से हमीरपुर जिले को 49 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पिछले 24 घंटे में ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की डेली रिपोर्ट के मुताबिक लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 3 करोड़ 59 लाख का नुकसान हुआ है. डीसी हमीरपुर ने जिले में बारिश की वजह से हुए नुकसान की रिपोर्ट मंगवाई है.

49-crore-loss-due-to-rain-in-hamirpur-district
फोटो.

By

Published : Jul 31, 2021, 4:18 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल में इन दिनों हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जगह-जगह लैंडस्लाइड (Landslide) की घटनाएं हो रही हैं. वहीं, हमीरपुर जिले में बरसात के कारण नुकसान लगातार जारी है. बारिश की वजह से सरकारी विभागों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं, आम लोगों पर भी बारिश कहर बरपा रही है.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (District Disaster Management Authority) की रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन में 13 जून से लेकर 30 जुलाई तक जिले में कुल नुकसान का आंकड़ा 49 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. पिछले 24 घंटे में ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की डेली रिपोर्ट के मुताबिक लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 3 करोड़ 59 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक (DC dev Shweta Banik) ने बताया कि फिर से नुकसान की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है. अभी तक हमीरपुर जिले में बरसात से लगभग 49 करोड़ का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को बरसात के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन परिवारों को नियम के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान ही जलशक्ति विभाग (water power department) की स्कीमों को भी एक करोड़ 92 लाख रुपये से अधिक नुकसान होने का अनुमान है. बिजली बोर्ड लिमिटेड (Electricity Board Ltd.) ने विद्युत लाइनों को लगभग 3 लाख 40 हजार रुपये की क्षति की रिपोर्ट पेश की है. इनके अलावा कई जगह निजी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: जिंदगी बचाने की जंग! लाहौल घाटी में झूला पुल बना पर्यटकों का सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details