हमीरपुरः इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में प्रदेश के 442 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. चयनित छात्रों को मॉडल बनाने के लिए 68 लाख 60 हजार रुपये की ग्रांट जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना के लिए स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. इसमें छठी से दसवीं कक्षा के साइंस के विद्यार्थी भाग लेंगे.
हमीरपुर में 53 विद्यार्थी चयनित
जिला पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि हमीरपुर जिला की बात करें, तो जिला के 736 छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन किया था. इनमें से 53 छात्रों के मॉडल ही सिलेक्ट हुए हैं. प्रत्येक छात्र के खाते में 10-10 हजार रुपए की राशि मॉडल बनाने के लिए डाली जाएगी. सिलेक्ट स्टूडेंट्स में सामान्य वर्ग के 38, ओबीसी के चार और एससी के 11 छात्रों का चयन हुआ है.