हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए हिमाचल के 442 स्टूडेंट्स सिलेक्ट, मिलेगी इतनी ग्रांट

प्रदेश में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में 442 स्टूडेंट्स सिलेक्ट हुए हैं. हमीरपुर जिला पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि हमीरपुर जिला की बात करें, तो जिला के 736 छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन किया था. इनमें से 53 छात्रों के मॉडल ही सेलेक्ट हुए हैं. प्रत्येक छात्र के खाते में 10-10 हजार रुपए की राशि मॉडल बनाने के लिए डाली जाएगी.

Hamirpur Inspire Award News
Hamirpur Inspire Award News

By

Published : Jan 7, 2021, 6:35 PM IST

हमीरपुरः इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में प्रदेश के 442 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. चयनित छात्रों को मॉडल बनाने के लिए 68 लाख 60 हजार रुपये की ग्रांट जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना के लिए स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. इसमें छठी से दसवीं कक्षा के साइंस के विद्यार्थी भाग लेंगे.

हमीरपुर में 53 विद्यार्थी चयनित

जिला पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि हमीरपुर जिला की बात करें, तो जिला के 736 छात्रों ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन किया था. इनमें से 53 छात्रों के मॉडल ही सिलेक्ट हुए हैं. प्रत्येक छात्र के खाते में 10-10 हजार रुपए की राशि मॉडल बनाने के लिए डाली जाएगी. सिलेक्ट स्टूडेंट्स में सामान्य वर्ग के 38, ओबीसी के चार और एससी के 11 छात्रों का चयन हुआ है.

वीडियो.

10 जिलों से 442 छात्रों का चयन

बता दें कि भारत सरकार की विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में साल 2020-21 के लिए प्रदेश के 10 जिलों से 442 छात्रों का चयन किया गया है. सामान्य वर्ग के 268, एससी के 100, ओबीसी के 58 और एसटी के 26 छात्रों का चयन हुआ है. सामान्य व ओबीसी वर्ग में 152 छात्र व 174 होनहार छात्राओं का चयन हुआ है. वहीं, एससी वर्ग में 48 छात्र व 52 छात्राओं को सेलेक्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें-बर्ड फ्लू का खतराः आसन बैराज में पक्षियों की बढ़ाई गई निगरानी, 6 हजार परिंदों ने डाला है डेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details