हमीरपुर: जिला हमीरपुर में चार दिन के दो नवजात शिशु समेत कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नवजात शिशु की मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद इन बच्चों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे.
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिलाओं के संपर्क में आए चार अन्य तीमारदार और एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि, यह नर्स अस्पताल से पहले ही छुट्टी पर थी. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि सेकेंडरी कोविड केयर सेंटर चैरिटेबल अस्पताल भोटा में यह नवजात बच्चे अपनी माताओं के साथ उपचाराधीन हैं.
डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कुल तीन प्रसूता महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.इन तीनों ही महिलाओं के बच्चों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि एक बच्चा कोरोना निगेटिव पाया गया है.