हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में चार दिन के दो नवजात कोरोना पॉजिटिव, जिले में 14 नए मामले - cmo hamirpur

हमीरपुर में चार दिन के दो नवजात शिशु सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि सेकेंडरी कोविड केयर सेंटर चैरिटेबल अस्पताल भोटा में यह नवजात बच्चे अपनी माताओं के साथ उपचाराधीन हैं.

corona cases in hamirpur
कोरोना केस हमीरपुर

By

Published : Aug 29, 2020, 2:04 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में चार दिन के दो नवजात शिशु समेत कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नवजात शिशु की मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद इन बच्चों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे.

इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिलाओं के संपर्क में आए चार अन्य तीमारदार और एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि, यह नर्स अस्पताल से पहले ही छुट्टी पर थी. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि सेकेंडरी कोविड केयर सेंटर चैरिटेबल अस्पताल भोटा में यह नवजात बच्चे अपनी माताओं के साथ उपचाराधीन हैं.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर.

डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कुल तीन प्रसूता महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.इन तीनों ही महिलाओं के बच्चों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि एक बच्चा कोरोना निगेटिव पाया गया है.

सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लिए गए 25 वर्षीय महिला के सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वह जिला बिलासपुर की रहने वाली है और उसे पहले ही होम क्वारंटाइन में रखा गया है. बड़सर के गांव धंगोटा के 65 वर्षीय व्यक्ति, 40 वर्षीय व्यक्ति और जंगलबैरी क्षेत्र के गांव कुडाणा की 35 वर्षीय महिला भी प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित पाई गई है.

बद्दी से लौटी बड़सर के गांव धकियां की 17 वर्षीय युवती, जम्मू से लौटा भोरंज के गांव भरमोटी का 35 वर्षीय व्यक्ति और ओडिशा से आया भोरंज के गांव दसमल का 25 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव पाया गया है. ये तीनों लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए थे. सुजानपुर के वार्ड नंबर 4 के 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है.

ये भी पढ़ें:नाहन क्षेत्र की 11 पंचायतों में 13 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित

ABOUT THE AUTHOR

...view details