हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बैचवाइज आधार पर टीजीटी आर्ट्स के 39 पद भरे जाएंगे, शिक्षा विभाग ने मांगी डिटेल - टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों को बैचवाइज आधार

प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उप निदेशक वीके नड्डा ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों को भरा जाएगा. यह पद वार्ड फ्रीडम फाइटर के कोटे से भरे जाएंगे. इस भर्ती के सिलसिले में स्थानीय रोजगार कार्यालय से अभ्यर्थियों की जानकारी दी गई है.

उप निदेशक कार्यालय
उप निदेशक कार्यालय

By

Published : Mar 23, 2021, 3:54 PM IST

हमीरपुर: शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों को जल्द ही बैचवाइज आधार पर भरा जाएगा. सभी पद वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन से भरे जाएंगे. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने रोजगार कार्यालयों से संबंधित अभ्यर्थियों की डिटेल 31 मार्च तक मांगी है, ताकि अभ्यर्थियों का डाटा इकट्ठा करके शिक्षा निदेशालय को भेजा जा सके. उसके बाद ही साक्षात्कार की तिथियां घोषित की जाएंगी.

टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों को भरा जाएगा

प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उप निदेशक वीके नड्डा ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों को भरा जाएगा. यह पद वार्ड फ्रीडम फाइटर के कोटे से भरे जाएंगे. इस भर्ती के सिलसिले में स्थानीय रोजगार कार्यालय से अभ्यर्थियों की जानकारी दी गई है. इन अभ्यर्थियों को भर्ती में भाग लेने के लिए सूचित भी किया गया है.

वीडियो

बैचवाइज आधार पर भरने की मंजूरी

बता दें कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों को बैचवाइज आधार पर भरने के लिए मंजूरी दे दी है. ये सभी पद वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन के भरे जाएंगे. इनमें सामान्य वर्ग से वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन के 18 पद, एससी वर्ग से वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के 17 पद और एसटी वर्ग से वार्ड आफ एक्स सर्विसमैन के चार पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र वसूली कांड पर लोकसभा में बरसे अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details