हमीरपुर: एजुकेशन हब(Education Hub) कहे जाने वाले जिला हमीरपुर में दसवीं से बारहवीं तक कक्षाएं खुलने के बाद कहीं विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा, तो कहीं अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से अभी भी हिचकिचा रहे हैं. उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र(Dilbar Jeet Chandra, Deputy Director of Higher Education) ने मंगलवार को 3 स्कूलों का दौरा किया.
औचक निरीक्षण ( surprise check)के दौरान महामारी कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं को भी जांचा गया. विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2 दिन में 63 प्रतिशत बच्चे अभी तक स्कूल पहुंचे हैं, जबकि 37 प्रतिशत बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. उच्च शिक्षा उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने बताया कि जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे, उनको हर घर पाठशाला के तहत ऑनलाइन(Online) पढ़ाया जा रहा है. बच्चों में स्कूलों में कक्षाएं शुरू होने पर खासा उत्साह देखने को मिला.