हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Congratulations! हमीरपुर के 36 एनएसएस कैडेट्स प्रदेश स्तर के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित

हमीरपुर के सरकारी स्कूलों के 36 एनएसएस कैडेट्स (36 NSS Cadets of Hamirpur) के गणतंत्र दिवस के समारोह के प्रशिक्षण शिविर में चयनित हुए हैं. इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने बाले एनएसएस के 18 लड़के और 18 लड़कियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया (NSS camp organized at Hamirpur) गया है. जहां से चयनित होने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

36 NSS cadets of Hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 21, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 3:41 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सरकारी स्कूलों के 36 एनएसएस कैडेट्स (36 NSS Cadets of Hamirpur) के गणतंत्र दिवस के समारोह के प्रशिक्षण शिविर में चयनित हुए हैं. यहां पर प्रशिक्षण के बाद इनका चयन प्रदेश स्तर के गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाली परेड के लिए किया जाएगा. प्रदेश के शिमला के रिज मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में एनएसएस के कैडेट्स की टुकड़ी भी कदम से कदम मिलाकर परेड में शामिल होगी. जिसके लिए अभी से प्रदेश भर में चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इस कड़ी में ही मंगलवार को हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में 55 स्कूलों के एनएनएस छात्रों के लिए शिविर आयोजित किया गया है. जिसमे बाकायदा उनकी रिहर्सल भी करवाई गई. इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने बाले एनएसएस के 18 लड़के और 18 लड़कियों का चयन प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है. जहां से चयनित होने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस रिहर्सल के दौरान एनएसएस कैडेट्स ने खूब पसीना बहाया.

वीडियो.

बाल स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर के बाल स्कूल (NSS camp organized at Hamirpur) में आयोजित शिविर में जिला के विभिन्न स्कूलों से आए एनएसएस (Hamirpur NSS Cadets News) के दो दो छात्रों ने भाग लिया. शिविर में कैडेटस ने परेड के दौरान रखी जाने वाले सावाधानियों व बारिकियों की जानकारी प्राप्त की.

शिविर से हमीरपुर जिला के 18 लड़के व लड़कियों का चयन किया गया जो प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगें. स्कूल की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि आज आयोजित शिविर में भाग लेने वाले छात्रों से चयनित छात्र अगले शिविर में भाग लेगें जहां से चयनित छात्र शिमला के रिज मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेगें.

ये भी पढ़ें-पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

Last Updated : Dec 21, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details