हमीरपुर: जिला में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) में 67 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के 35 बच्चे शामिल हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 706 सैंपल लिए गए, जिनमें से 67 पॉजिटिव निकले.
गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 12 बच्चे आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव के पास गए थे. इन विद्यार्थियों के संपर्क में आने वाले 35 और विद्यार्थी शुक्रवार को संक्रमित पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर (Chief Medical Officer Hamirpur) डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि स्कूल के 35 बच्चे शुक्रवार को संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इससे पहले 12 बच्चे संक्रमित पाए गए थे.
बता दें कि हमीरपुर जिले में अब तक 16,649 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 15,988 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हमीरपुर में अब तक 281 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी एक्टिव केस 379 है. जिले में शुक्रवार को 67 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 40 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना टेस्ट के लिए शुक्रवार को जिले में 940 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.