हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में कोरोना का कहर! जवाहर नवोदय विद्यालय में 35 छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित

By

Published : Oct 8, 2021, 10:04 PM IST

प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में एक्टिव केस लगातार 1400 के आस-पास ही है. वहीं, हिमाचल प्रगदेश के हमीरपुर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में एख साथ 35 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक साथ 35 कोरोना के मामले आने के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया है.

35 students found corona positive in jnv
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 35 छात्र कोरोना संक्रमित

हमीरपुर: जिला में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) में 67 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के 35 बच्चे शामिल हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 706 सैंपल लिए गए, जिनमें से 67 पॉजिटिव निकले.

गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में 12 बच्चे आरटी पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव के पास गए थे. इन विद्यार्थियों के संपर्क में आने वाले 35 और विद्यार्थी शुक्रवार को संक्रमित पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर (Chief Medical Officer Hamirpur) डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि स्कूल के 35 बच्चे शुक्रवार को संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इससे पहले 12 बच्चे संक्रमित पाए गए थे.

बता दें कि हमीरपुर जिले में अब तक 16,649 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 15,988 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. हमीरपुर में अब तक 281 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी एक्टिव केस 379 है. जिले में शुक्रवार को 67 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 40 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना टेस्ट के लिए शुक्रवार को जिले में 940 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 193 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,680 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 20 हजार 254 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 15 हजार 155 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,402 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:देश में 24 घंटों में आए 21 हजार से अधिक नए मामले, हिमाचल में अब तक 3680 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कई वर्षों से अटके पड़े हैं रोपवे प्रोजेक्ट, वित्तीय संसाधनों का आभाव और पर्यावरण मंजूरी है मुख्य कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details