हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को जूनियर ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोग्रामर की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा सुबह और शाम के सत्र में हमीरपुर व शिमला जोन में आयोजित हुई.
निजी स्कूल हमीरपुर के चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि स्कूल हमीरपुर में सुबह के सत्र में जूनियर ऑफिसर में जहां 160 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे. उनमें से 34 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि शाम को असीस्टेंट प्रोग्रामर की परीक्षा में 180 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया.