हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में 10 छात्रों सहित 30 कोरोना पॉजिटिव, जानिए यहां निकले संक्रमित

हमीरपुर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण असर दिखाने लगा है.शनिवार को 10 छात्रों सहित 30 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों में बाल आश्रम सुजानपुर के पांच और हमीरपुर कन्या स्कूल की पांच छात्राएं शामिल है.

30 लोग पाए गए संक्रमित
30 लोग पाए गए संक्रमित

By

Published : Oct 2, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:13 PM IST

हमीरपुर:जिले मेंकोरोना का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है. शनिवार को बाल आश्रम सुजानपुर के पांच बच्चे और कन्या स्कूल हमीरपुर की पांच छात्राएं संक्रमित पाई गई.मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने बताया कोरोना के कुल 30 नए मामले सामने आए. आरटीपीसीआर टेस्ट में 24 और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 31 सैंपल लिए गए थे ,जिनमें से 24 पॉजिटिव निकले, जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 78 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 6 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.कन्या स्कूल हमीरपुर में इससे पहले भी कई छात्राएं संक्रमित पाई गई थी. जिस वजह से 2 दिन के लिए बंद हो गया था. अब एक बार फिर इनके संपर्क में आई अन्य छात्राएं और स्टाफ के सदस्य भी संक्रमित पाए गए. इस कारण एक बार फिर स्कूल को बंद करने की नौबत आ गई है. पिछले महीने से कोरोना संक्रमण का ग्राफ का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details