हमीरपुर:पुलिस थाना बड़सर के तहत एक गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने पहले तो लोगों को टक्कर मार दी और बाद में बहसबाजी कर पिस्तौल भी तान दी. पुलिस ने मामले में शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत लापरवाही और तेज रफ्तार गाड़ी सवारों ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को पहले तो टक्कर मारकर घायल कर दिया. लोगों के पूछने पर गाड़ी में बैठे लोग पिस्तौल तान कर लोगों को डराने लगे. इसके बाद गाड़ी सवार बणी की ओर निकल गए. लोगों ने बणी में एक अन्य गाड़ी सड़क में खड़ी की ताकि, वह रुकें लेकिन, वह वहां से भी भाग निकले. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है.
गाड़ी में बैठे 3 लोग मौके से भाग निकले
यही नहीं इसके बाद क्षेत्र के समोह के पास सड़क में खड़े टेंपो से गाड़ी की टक्कर हो गई जिसके बाद गाड़ी सवार चार लोगों में से तीन तो मौके से भाग गए लेकिन, चौथा घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गुरुवार दोपहर की है. भागने के दौरान समोह गांव के पास गाड़ी की टेंपो से टक्कर होने से गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ है.
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
बाहरी राज्य के नंबर की इस गाड़ी में 4 लोग सवार थे जिनमें से तीन मौके पर से भागने में कामयाब हो गए. गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को भी चोटें आई हैं. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. डीएसपी जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची. सड़क हादसे में तीन लोग मौके से भाग गए. चौथे घायल को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी