हमीरपुरः प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला में 18 महिलाओं और 2 छोटे बच्चों समेत कुल 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्चना सोनी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात को पॉजिटिव पाए गए 29 सैंपलों में 15 सैंपल मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लिए गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लिए गए सैंपलों में 26 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय और 32 वर्षीय महिला के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.
वहीं, अस्पताल स्टॉफ में 27 वर्षीय और 43 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल 2 वर्षीय बच्ची, 8 वर्षीय बच्चा, बड़सर के रोपड़ी क्षेत्र के गांव अंबोटा की 27 वर्षीय महिला, गांव भावरां की 25 वर्षीय महिला, तहसील हमीरपुर के गांव मोहीं की 28 वर्षीय महिला, जिला हमीरपुर के गांव बंचियां की 53 वर्षीय महिला और गांव अमरोह की 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसके अलावा गांव बड़सर में उत्तर प्रदेश से आया 21 वर्षीय युवक व उसकी 19 वर्षीय पत्नी और उहल क्षेत्र के गांव सुराह में गुजरात से आई 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली से आया करोट क्षेत्र के गांव सरगून हीरा का 26 वर्षीय युवक, पुंछ से आया दरोगण गांव का 37 वर्षीय व्यक्ति, इसी गांव में संगरूर से आई 65 वर्षीय महिला, टौणी देवी में उत्तर प्रदेश से आया 47 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से आया जलाड़ी का 21 वर्षीय युवक और पलवल से लौटा टौणी देवी तहसील के गांव पंजोत का 30 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है.
प्राथमिक संपर्क के कारण गांव थान टिक्कर डाकघर जंदरू का 19 वर्षीय युवक, आईआरबी जंगलबैरी में 42 वर्षीय व्यक्ति, थाना बजूरी क्षेत्र के गांव गाबा की 16 वर्षीय लड़की, गांव अणु कलां का 33 वर्षीय व्यक्ति और भरेड़ी क्षेत्र के गांव कोट की 37 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है.
बता दें कि इन सब के बीच जिला में 30 अगस्त को 6 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इन सभी लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, हिमाचल में शनिवार रात जारी बुलेटिन के मुताबिक कुल 5637 केस कोरोना के सामने आए हैं, जिसमें से 4149 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल में कोरोना से 33वीं मौत, 65 वर्षीय महिला ने टांडा में तोड़ा दम