हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नादौन के पनसाई गांव से 28 वर्षीय युवक लापता, तलाश में जुटी पुलिस - नादौन से 28 वर्षीय युवक लापता न्यूज

नादौन में 28 वर्षीय युवक लापता हो गया है. परिजनों के अनुसार 28 वर्षीय विनीत शनिवार 23 फरवरी को दोपहर के समय घर से निकला, लेकिन देर शाम तक जब वापस घर नहीं आया. वहीं, पुलिस ने माम ला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

28 year old man missing
नादौन के पनसाई गांव से 28 वर्षीय युवक लापता

By

Published : Mar 4, 2021, 7:11 PM IST

नादौन: थाना नादौन के अंतर्गत 28 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक विनीत शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र निवासी पनसाई 27 फरवरी को घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा. हर जगह तलाश करने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना नादौन थाना में दर्ज करवाई.

23 फरवरी से युवक है लापता

परिजनों के अनुसार 28 वर्षीय विनीत शनिवार 23 फरवरी को दोपहर के समय घर से निकला, लेकिन देर शाम तक जब वापस घर नहीं आया तो रिश्तेदारों सहित विनीत के मित्रों से भी उसके बारे में पता किया गया, लेकिन उसकी कोई सूचना नहीं मिली . इसके बाद इसकी जानकारी नादौन थाना में दी गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

परिजनों का कहना है कि विनीत का रंग गौरा है और उसकी लंबाई करीब 5 फुट 6 इंच है. उधर थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सड़क से खाई में लुढ़के ट्रक में भड़की आग, लोगों ने शीशा तोड़ चालक को सुरक्षित बाहर निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details