हमीरपुर: उपमंडल सुजानपुर का बाल विज्ञान सम्मेलन शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में उपमंडल भर से 257 छात्र भाग ले रहे हैं. उपमंडल स्तर पर आयोजित हुए बाल विज्ञान सम्मेलन में चार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इनमें छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही इनेवेटिव साइंस मॉडल गतिविधि भी आयोजित होगी. पिछले वर्ष इसका आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार इस आयोजन में 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र भाग लेंगे.
गौरतलब है कि जिला भर में इस बार 2498 विधार्थी बाल विज्ञान सम्मेलनों में हिस्सा ले रहे हैं इन सम्मेलनों का आयोजन उपमंडल स्तर पर जिला में इन दिनों चल रहा है. कोरोना महामारी की वजह से यह आयोजन ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं. बाल विज्ञान सम्मेलन में विज्ञान प्रश्नोत्तरी पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी. इसमें सीनियर सेकेंडरी, सीनियर रूरल, अर्बन, जूनियर रूरल, अर्बन वर्ग शामिल हैं. इसी तरह साईं एक्टिवविटी में भी पांच वर्ग में होने जा रहा है.