हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपमंडल सुजानपुर का बाल विज्ञान सम्मेलन शुरू, सम्मेलन में सुजानपुर उपमंडल के 257 बच्चे ले रहे भाग - Sub-Division of Hamirpur

हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल में शुरू हुए बाल विज्ञान सम्मेलन में 257 छात्र भाग ले रहे हैं. उपमंडल पर स्तर पर आयोजित बाल विज्ञान सम्मेलन में चार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि कोविड की वजह से इसका आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार ऑनलाइन इस विज्ञान सम्मेलन को आयोजित किया जा रहा है.

257-children-are-participating-in-the-science-conference-started-in-the-sub-division-sujanpur
फोटो.

By

Published : Oct 22, 2021, 2:31 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल सुजानपुर का बाल विज्ञान सम्मेलन शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में उपमंडल भर से 257 छात्र भाग ले रहे हैं. उपमंडल स्तर पर आयोजित हुए बाल विज्ञान सम्मेलन में चार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इनमें छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही इनेवेटिव साइंस मॉडल गतिविधि भी आयोजित होगी. पिछले वर्ष इसका आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार इस आयोजन में 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र भाग लेंगे.

गौरतलब है कि जिला भर में इस बार 2498 विधार्थी बाल विज्ञान सम्मेलनों में हिस्सा ले रहे हैं इन सम्मेलनों का आयोजन उपमंडल स्तर पर जिला में इन दिनों चल रहा है. कोरोना महामारी की वजह से यह आयोजन ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं. बाल विज्ञान सम्मेलन में विज्ञान प्रश्नोत्तरी पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी. इसमें सीनियर सेकेंडरी, सीनियर रूरल, अर्बन, जूनियर रूरल, अर्बन वर्ग शामिल हैं. इसी तरह साईं एक्टिवविटी में भी पांच वर्ग में होने जा रहा है.

मैथेमेटिक्स ऑलंपियाड तीन कैटेगिरी में होगा. इसमें सीनियर सेकेंडरी, सीनियर व जूनियर ग्रुप शामिल हैं. सीनियर सेकेंडरी में जमा एक व जमा दो के छात्र, जबकि सीनियर में 9वीं व 10वीं के छात्र और जूनियर वर्ग में छठी से 8वीं तक के छात्र भाग लेंगे. इसी तरह इनोवेटिव साइंस मॉडल गतिविधि का भी आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष यह गतिविधि नहीं हो पाई थी. इसमें 9वीं से लेकर जमा दो तक के छात्र भाग ले रहे हैं.


जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि उपमंडल सुजानपुर के बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया. इसमें उपमंडल भर से 257 छात्र भाग ले रहे हैं. इस दौरान कई तरह की गतिविधियां करवाई जाएंगी. छठी से लेकर 12वीं तक के छात्र इसमें भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज में 3 सप्ताह के भीतर शुरू होगा 900 पीएसए का ऑक्सीजन प्लांट

ABOUT THE AUTHOR

...view details