हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ विदेशी जाने की तैयारी कर रहा था युवक, घर में फंदे से लटकता मिला शव - हमीरपुर में 25 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी न्यूज

हमीरपुर में 25 वर्षीय एक युवक द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अंकुश निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अंकुश ने 2018 में मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी थी और विदेश जाने की तैयारी कर रहा था.

25 years old youth attempted suicide in hamirpur
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 22, 2020, 10:11 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर के टिक्कर डिडवीं में 25 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार अंकुश ने 2018 में मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी थी और विदेश जाने की तैयारी कर रहा था. वो टिक्करी डिडवीं में समराला रोड पर अपने घर में अकेले ही रहता था. दो दिनों से आसपास के किसी भी व्यक्ति ने अंकुश को घर में या घर के बाहर नहीं देखा.

वीडियो

खटवीं में रहने वाले उसके माता-पिता भी दो दिनों से उसे फोन कर रहे थे, लेकिन अंकुश की ओर से किसी भी कॉल का जवाब नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में देर शाम को जब उसके पिता डिडवीं टिक्कर स्थित घर पहुंचे तो घर बंद पाया. घर का दरवाजा जब तोड़ा गया तो अंकुश का शव फंदे से लटकता पाया गया.

ये भी पढ़ें: बंजार के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित, पालकी में डाल अस्पताल पहुंचाए जा रहे मरीज

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त व्यक्ति की मौत होने के कारणों का पता चलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details