हमीरपुर: जिला में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को हमीरपुर में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 598 हो गया है, इनमें एक्टिव केस की संख्या 142 है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अर्चना सोनी ने मामले की पुष्टि की है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में बुधवार को कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. जिला में वर्तमान समय में कोरोना के कुल एक्टिव केस 142 है जबकि 451 लोगों का अब तक का सफल उपचार किया जा चुका है. वहीं 5 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए इन लोगों को जल्द ही अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
विभाग संक्रमित पाए गए इन लोगों की जानकारी और ट्रैवल हिस्ट्री को जुटा रहा है. पिछले कुछ दिनों से हमीरपुर जिला में कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि रिकवरी रेट की अगर बात की जाए तो 85 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट हमीरपुर जिला में है. लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो रहे हैं लेकिन नए मामले आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
बता दें की प्रदेश में बुधवार को कुल 161 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 6416 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 1613 है. वहीं, अब तक पूरे प्रदेश में 4716 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बुधवार को कोविड के 161 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 6416