हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच प्रदेश में खुदकुशी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिला हमीरपुर उपमंडल सुजानपुर के तहत गांव पुरली में 21 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने घर पर ग्रिल से फंदा लगाया है. युवक ने डिग्री कॉलेज सुजानपुर से पिछले वर्ष ही बीएससी की पढ़ाई पूरी की है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. मृतक की माता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है. जबकि पिता एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हुए हैं. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की इस बात का अभी तक पता नहीं लग पाया है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है.