हमीरपुरःजिला के नादौन में एक प्रवासी बच्चे के डीजल पीने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गलती से बच्चे ने डीजल पी लिया था. जिसके कारण तबीयत खराब होने पर परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल नादौन ले गए.
उपचार के दौरान बच्चे की मौत
जहां से चिकित्सकों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा
आपको बता दें कि नगर परिषद नादौन के वार्ड नंबर सात के नगारड़ा नामक स्थान के साथ लगती मान खड्ड के किनारे बसाई झुग्गियों में बच्चा अपना माता-पिता के साथ रहता था. माता-पिता यहां मजदूरी का काम करते हैं. प्रवासी बच्चे अपनी झुग्गियों के पास खेल रहे थे कि अचानक एक दो वर्षीय बच्चा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा.