हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में 6 माह के बच्चे समेत 9 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 2 लोगों में कोविड की पुष्टि - हमीरपुर कोरोना केस न्यूज

हमीरपुर में 9 लोगों ने कोरोना की लड़ाई जीतकर घर वापसी कर ली है. ठीक हुए लोगों में एक छह माह के बच्चे और तीन वर्षीय शमिल है. इसके अलावा दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें से एक की ट्रेवल हिस्ट्री मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और दूसरे की ट्रेवल हिस्ट्री ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी हुई है.

2 new corona case found in hamirpur
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 19, 2020, 2:08 PM IST

हमीरपुर: जिला में मंगलवार को एक छह माह के बच्चे और तीन वर्षीय बच्ची समेत 9 लोग कोरोना की जंग जीत कर घर वापस चले गए हैं, जबकि दो लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं. वहीं,वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 60 है, जबकि चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि तहसील टौणी देवी के गांव बराड़ा के 21 वर्षीय युवक सहित 35 वर्षीय व्यक्ति व 32 वर्षीय व्यक्ति की फाॅलोअप कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही बड़सर के गांव चकमोह की 29 वर्षीय महिला और तीन वर्षीय बच्ची भी कोरोना नेगेटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ हुए अन्य लोगों में सलौणी क्षेत्र के गांव टिक्कर की 21 वर्षीय युवती, जलाड़ी की 28 वर्षीय महिला और छह महीने का बच्चा सहित बैरी गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति शामिल है.

डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो लोगों में से एक सौर गांव का 30 वर्षीय व्यक्ति है, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से जुड़ी है, जबकि बटारली गांव का 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी हुई है.

बता दें कि जिला में अब तक कुल 416 लोग कोरोना चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 352 लोग ठीक होकर घर वापस हो चुके हैं. वहीं,हिमाचल में मंगलवार को कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 4235 पहुंच गया है. साथ ही 2923 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details