हमीरपुर: जिला में मंगलवार को एक छह माह के बच्चे और तीन वर्षीय बच्ची समेत 9 लोग कोरोना की जंग जीत कर घर वापस चले गए हैं, जबकि दो लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं. वहीं,वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 60 है, जबकि चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि तहसील टौणी देवी के गांव बराड़ा के 21 वर्षीय युवक सहित 35 वर्षीय व्यक्ति व 32 वर्षीय व्यक्ति की फाॅलोअप कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही बड़सर के गांव चकमोह की 29 वर्षीय महिला और तीन वर्षीय बच्ची भी कोरोना नेगेटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ हुए अन्य लोगों में सलौणी क्षेत्र के गांव टिक्कर की 21 वर्षीय युवती, जलाड़ी की 28 वर्षीय महिला और छह महीने का बच्चा सहित बैरी गांव का 31 वर्षीय व्यक्ति शामिल है.