हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

झनिक्कर गांव में 17 साल के युवक से घर में घुसकर मारपीट, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

टौणी देवी चौकी के अर्न्तगत आने वाले झनिक्कर गांव में एक युवक से पिछले रविवार को मारपीट की घटना सामने आई थी और यह युवक इस समय टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है. मारपीट की इस घटना में पड़ोसी पर ही 17 वर्षीय प्रिंस के परिजनों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं. जिसमें प्रिंस को गंभीर चोटें लगी हैं. प्रिंस के पिता दलीप सिंह ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस थाना टौणी देवी में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन अभी तक मारपीट करने वाला व्यक्ति खुलेआम बाहर घूम रहा है.

Jhanikkar village of Hamirpur
उपचाराधीन युवक.

By

Published : Apr 7, 2022, 6:33 PM IST

हमीरपुर:घर में घुसकर 17 साल के लड़के से मारपीट के मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर असंतोष जताया है. टौणी देवी चौकी के अर्न्तगत आने वाले झनिक्कर गांव में एक युवक से पिछले रविवार को मारपीट की घटना सामने आई थी और यह युवक इस समय टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है. मारपीट की इस घटना में पड़ोसी पर ही 17 वर्षीय प्रिंस के परिजनों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं. जिसमें प्रिंस को गंभीर चोटें लगी हैं. रविवार रात करीब 9 बजे झनिक्कर गांव में आरोपी व्यक्ति ने प्रिंस को उसके घर में घुसकर फिर दिया और जब परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी व्यक्ति ने मारपीट की. घायल अवस्था में पड़ा हुआ था.

पुलिस ने प्रिंस को टौणी देवी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां से भी घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि प्रिंस के सिर व आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं. प्रिंस के पिता दलीप सिंह ने आरोप लगाए हैं कि बच्चों का दिन के समय आपस में झगड़ा हो गया था. जिसके बाद रात करीब 9 बजे आरोपी देश राज बच्चे के कहने पर उन्हें समझाने की बजाय उनके घर के बाहर सड़क पर आया और उसने प्रिंस के साथ मुझे और मेरी पत्नी शीला देवी को डंडे से भी मारा.

उन्होंने कहा कि पुलिस थाना टौणी देवी में मामला दर्ज करवाया है, लेकिन अभी तक मारपीट करने वाला व्यक्ति खुलेआम बाहर घूम रहा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 341, 323, 504, 34 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रिंस और उसके माता-पिता का मेडिकल करवाकर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details