हमीरपुर: हिमोत्थान सोसायटी व पशुपालन विभाग हमीरपुर के संयुक्त तत्वधान से वर्ल्ड रेबीज डे के अवसर पर 17 पशु प्रेमियों को सम्मानित किया गया. इस सिलसिले में बचत भवन हमीरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने की. इस मौके पर उन्होंने पशु प्रेमियों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक का डॉक्टर मनोज, सहायक उप निदेशक डॉ सीमा गुलेरिया, उपमंडलीयपशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरिता महाजन, हिमोत्थान सोसायटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉक्टर शिल्पा, पशु चिकित्सक डॉक्टर सचिन शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.
इस मौके पर डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि हिमोत्थान सोसायटी व पशुपालन विभाग हमीरपुर के संयुक्त तत्वधान से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आगामी 15 दिनों तक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
सोसाइटी और विभाग द्वारा यह बेहतर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पशुओं के कल्याण के लिए जो लोग जिला भर में काम कर रहे हैं उन लोगों को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया है. उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा विभाग को सहयोग किया जा रहा है. इस कड़ी में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण भी विभाग को सोसाइटी की तरफ से दिए गए हैं. इसके अलावा सोसाइटी पशु प्रेमियों के साथ मिलकर पशुओं के कल्याण के लिए कार्य कर रही है.
पशु प्रेमी जिनको आज अवार्ड दिया गया:अदिति, वनीता, जोगिंदर, करतार सिंह चौहान, होशियार सिंह, डॉ. आदित्य पुरी, योगेश, राकेश राणा, अधिवक्ता विवेक ठाकुर, सुरेश, आशीष शर्मा, कंचन शर्मा, सावित्री देवी, मीनाक्षी, विनोद शास्त्री, कमला देवी व अंजना इस मौके पर सम्मानित भी किया गया.
वर्ल्ड रेबीज डे की हिस्ट्री क्या है?: वर्ल्ड रेबीज डे के जरिए वैश्विक स्वास्थ्य संस्थाएं इस बीमारी का हमारी जिंदगी पर प्रभाव और बचाव के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाती हैं. पहली बार यह दिवस 28 सितंबर 2007 को मनाया गया था. जिसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन व अमेरिका और एलायंस फोर रेबीज कंट्रोल ने एक साझा कार्यक्रम आयोजित किया था. अब इस दिवस का कॉर्डिनेशन ग्लोबल एलायंस फोर रेबीज कंट्रोल करता है.
ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, बोले- उपचुनाव में जनता थप्पड़ मार कर देगी जवाब